पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने भेड़ों में फैली ब्लू टंग वायरल बीमारी के नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग के लिए आहोर क्षेत्र का किया दौरा

पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने भेड़ों में फैली ब्लू टंग वायरल बीमारी के नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग के लिए आहोर क्षेत्र का किया दौरा
  • आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व निदेशक आनंद सेजरा ने ली पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं पशुपालकों की बैठक

जालोर. जिले के आहोर क्षेत्र में भेड़ों में फैली ब्लू टंग वायरल बीमारी के नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग के लिए राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने बीमारी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पशुपालकों से चर्चा की तथा विभागीय आरआरटी टीमों द्वारा किये जा रहे सर्वे, उपचार के बारे में समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने खारा गाँव में पशुपालकों से रोग संक्रमण के संबंध में चर्चा कर बीमारी की रोकथाम के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

इस दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित भेड़पालकों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक में ब्लू टंग बीमारी के संक्रमण, प्रभावित पशुओं की संख्या, पशु उपचार सर्वे नियंत्रण कार्य के बारे मे जानकारी ली गई। वर्तमान में बीमारी पूर्णतया नियंत्रण में है।

विज्ञापन

कुल 12 विभागीय आरआटी टीम द्वारा लगभग 40,000 पशुओं का सर्वे कर बीमार पशुओं का निरंतर इलाज किया जा रहा है जिससे वर्तमान समय में बीमारी नियंत्रण में है। पशुपालकों को बीमारी से बचाव के लिए उपायों जैसे-बीमार पशु को स्वस्थ से अलग रखने, मक्खी-मच्छार से बचाव, नीम आदि का धुंआ करने, पशु के बीमार होते ही स्वयं के स्तर से इलाज न कर तुरन्त नजदीक पशुचिकित्सा संस्था से संपर्क कर इलाज करवाना आदि के बारे में जानकारी दी गई। 

विज्ञापन

उम्मेदपुर गाँव में निदेशक डॉ. आनंद सेजरा ने निरीक्षण कर प्रभावित पशुपालकों से बीमारी के बारे में स्थिति का जायजा लिया एवं विभागीय कार्मिकों में निरंतर सर्वे, उपचार एवं मॉनीटरिंग के बारे में निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग जालोर के संयुक्त निदेशक डॉ गिरधर सिंह सोढा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ योगेश पुनिया, भाकरसिंह चारण व भागचन्द यादव सहित स्थानीय पशुपालक उपस्थित रहे।