जालोर में अब केशवना रोड होगी रोशनी से जगमग, 49.93 लाख से 3.5 किमी की दूरी पर 113 खम्बों पर लगी लाइट

जालोर में अब केशवना रोड होगी रोशनी से जगमग, 49.93 लाख से 3.5 किमी की दूरी पर 113 खम्बों पर लगी लाइट

जालोर . राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बुधवार को सायंकाल बैद्यनाथ महादेव मंदिर परिसर में नगर परिषद जालोर द्वारा 49 लाख 93 हजार रुपए की लागत से जालोर शहर के बैद्यनाथ महादेव मंदिर से केशवना रोड पर स्थित ग्लोबल आई हॉस्पीटल तक लगाई गई लाईटों के लोकार्पण के आयोजित समारोह में लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया तथा लाईटों का स्विच ऑन कर उद्घाटन किया।

लोकार्पण समारोह में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 से 15 दिन में जालोर दुर्ग तक जाने वाली सड़क का भी काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के काम भी पूरे हो गए है। उन्होंने कहा कि जालोर शहर में सीवरेज समस्या के समाधान के लिए करीब 150 करोड़ की आवश्यकता हैं। अभी 25 करोड़ मिले है, आगामी समय में 125 करोड़ राज्य सरकार से प्राप्त होने पर स्थाई समाधान हो सकेगा। 

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि जालोर दुर्ग तक सड़क निर्माण के साथ ही पर्यटन विकास की दृष्टि से अपने विकास कार्य करवाए जाएंगे।  नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया कि नगर परिषद की ओर से बैधनाथ महादेव मंदिर से केशवना रोड पर स्थित ग्लोबल आई हॉस्पीटल तक करीब 3.5 किमी तक 49 लाख 93 हजार की लागत से लाईटें लगाई गई हैं जिसकी केबल अंडरग्राउंड की गई है। लाईटों के लिए रोड़ के किनारे करीब 113 खम्भों पर 8 मीटर की ऊंचाई पर 120 वाट की एलईडी लाइट लगाई हैं। जिससे रात के समय यह पूरा रास्ता जगमग रहेगा। जिससे शहरी नागरिकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले ग्रामीणों को राह आसान होगी। 

विज्ञापन

इस दौरान मंगलसिंह सिराणा, रवि सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, दिनेश महावर, महेश भट्ट, सुरेश सुन्देशा, हिराराम देवासी, दिनेश सुन्देशा, चंद्रावती, मोहन परमार सहित बड़ी संख्या में शहर वासी व ग्रामीण मौजूद रहे।

महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का पट्टा किया सुपुर्द

बैधनाथ महादेव मंदिर परिसर में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने महात्म गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का पट्टा विद्यालय के प्रधानाध्यायपक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को सुपुर्द किया।