चार दिन पहले टिकट कैंसिल कर 4 जनवरी को निजी बस में बेटे से मिलने अजमेर हुए रवाना, आहोर में दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत
- एक अन्य का जालोर में उपचार के दौरान दम टूटा
जालोर. जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे -325 पर गुड़ा-जोड़ा के समीप रविवार 4 जनवरी रात करीब दस बजे निजी बस दुर्घटना में दम्पत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दस यात्री घायल हो गए। आहोर थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि सांचौर से जयपुर जा रही निजी बस गुड़ा-जोड़ा के समीप सम्भवतया किसी पशु के कारण असन्तुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार सांचौर क्षेत्र के लियादरा निवासी फगलूराम पुत्र हेमाराम विश्नोई, उसकी पत्नी हुआदेवी विश्नोई मौके पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन
जबकि गम्भीर घायल बयाना निवासी अमृतलाल जाटव की जालोर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बस में सवार अन्य दस यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है फगलूराम अपने बेटे से मिलने के लिए अजमेर जा रहे थे, कुछ दिन पहले जाना था, टिकट भी करवाई थी, लेकिन फिर केंसिल कर 4 जनवरी को जाना तय हुआ, लेकिन आहोर के निकट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में फगलूराम व उनकी पत्नी हुआदेवी दोनों की मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में सांचौर निवासी मान विश्नोई, झाब निवासी प्रवीण कुमार, बागोड़ा निवासी भावना, नवलगढ निवासी पूजा, सैंथल निवासी कुलदीप, महुआ निवासी हरीश, सांचौर निवासी संदीप, लक्ष्मणगढ़ निवासी पवन, बागोड़ा निवासी हरचंदपुरी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से उपचार के बाद कई डिस्चार्ज हो गए, कइयों को रेफर किया गया।