किसानों को फसल बीमा क्लेम, मुआवजा और आदान अनुदान राशि मिले- सवाराम पटेल
जालोर.रायथल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम व आदान-अनुदान की मांग की।कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल सहित गांव रायथल निवासी खंगारसिंह राजपुरोहित, बालूसिंह, नरपतसिह, चतराराम चौधरी, गेनाराम पटेल, मांगीलाल राजपुरोहित,कुयाराम सुथार, नारायणसिंह, श्रवणसिंह सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप केशवराव गावंडे को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि साल 2023 में बिपरजॉय तूफान की वजह से अधिक बारिश होने व अतिवृष्टि होने से किसानों की फसलें खराब हो गई थी, जिसका अभी तक खराबे का किसानों को मुआवजा नहीं मिला है और न ही बीमा क्लेम और आदान अनुदान राशि मिली है। उसके बाद वर्ष 2024 व 2025 में भी किसानों की फसलें अधिक बारिश व अतिवृष्टि से ख़राब हो गई थी, लेकिन अब तक फसल बीमा, बीमा क्लेम राशि व आदान अनुदान राशि नहीं मिली है।जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि साल 2023, 2024, 2025 के फसल खराबे की बीमा क्लेम राशि, आदान अनुदान राशि व मुआवजा दिलवाया जाये ।