ग्रेनाइट एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 19 जनवरी को होगी मतगणना
कुल 1032 वोट, 1025 वोट पड़े
जालौर। ग्रेनाइट एसोसिएशन के वर्ष 2026-28 के लिए आयोजित चुनाव रविवार को एसोसिएशन भवन में शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। चुनाव कमेटी के प्रवक्ता नारायण सोलंकी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया सुबह निर्धारित समय 8 बजे से पूर्व चुनाव मुख्य अभिकृता बंशीधर चौधरी व नरेन्द्र अग्रवाल के साथ चुनाव संबधित प्रकिया संम्पन्न करके मतदान प्रक्रिया आरंभ की गई।

एसोसिएशन के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान किया। मतदान को लेकर दोपहर तक एसोसिएशन भवन के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे सदस्यों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया।
मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु मतदाताओं के लिए दो बूथ बनाए गए।
समुचित व्यवस्थाओं के बीच सभी पात्र 1025 ग्रेनाइट सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव में औद्योगिक क्षेत्र प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, मोहन जी की प्याऊ, भागली, बिशनगढ़, सियाणा, बागरा एवं धवला क्षेत्र के ग्रेनाइट व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में चुनाव कमेटी के संयोजक राजेन्द्र मेहता, किशन जैन, भंवर, राजेन्द्र, रामकिशोर, भोपाल सिंह, ओम प्रकाश, हरलाल , विशनाराम, सुशील शारडा, हितेश लौढा, राहुल अग्रवाल, अंकित मुणौत उपस्थित रहे।
चुनाव कमेटी के संयोजक राजेंद्र मेहता ने बताया कि चुनाव की मतगणना 19 जनवरी को ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए भवन में चार काउटिंग बूथ लगाए जाएंगे, जिन पर दोनों बूथों की मतगणना की जाएगी।

नारायण सोलंकी ने बताया कि मतगणना पूर्ण होते ही उसी दिन विजयी उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
एसोसिएशन के सदस्यों में परिणाम को लेकर उत्साह बना हुआ है और सभी की निगाहें मतगणना एवं परिणाम पर टिकी हुई हैं।