आहोर में चेती कांग्रेस, माधोपुरा में सड़क सुधार को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आहोर में चेती कांग्रेस, माधोपुरा में सड़क सुधार को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जालोर. आहोर से जालोर जाने वाली सड़क आहोर से माधोपुरा (भेसवाड़ा) क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर तक टूटी हुई है। सड़क का लेवल दुकानों, होटलों,घरों से करीब 1-2 फुट नीचे होने से पानी सड़क पर पड़ा रहता है। इस मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस नेता सवाराम पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आहोर एसडीएम को ज्ञापन देकर सड़क सुधार की मांग की है। 

विज्ञापन

कांग्रेस नेता पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आमसिह परिहार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल छीपा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान के मुख्यमन्त्री व पीडब्ल्यूडी मन्त्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी आहोर को सौंपकर बताया कि बारिस का मौसम होने से सड़क पर पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक रहता है। जिससे सड़क पर कीचड़ फैल जाता है जगह जगह गड्डे हो जाते हैं उनमें पानी भरा रहता है जिससे साइकिल, बाइक सवार नीचे गिर जाते हैं ।

विज्ञापन

छोटे व बड़े चार पहिया वाहनों को भी नुक़सान होता है और वाहन निकालने में परेशानी होती है। उन्होंने आहोर स्थित जोधपुर तिराये से माधोपुरा तक करीब एक किलोमीटर सड़क को चौड़ा व ऊंचा कर सीमेंटेड सड़क का निर्माण करवाने और सड़क के दोनों किनारो पर पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी, डीसीसी सचिव बस्तीमल चौहान, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव हरीसिह राव, सुरेंदसिंह डूडसी उपस्थित थे।