राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं महाविद्यालय जालोर को मिली भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली की मान्यता

राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं महाविद्यालय जालोर को मिली भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली की मान्यता

जालोर. राजकीय नर्सिंग स्कूल एवं महाविद्यालय जालोर को भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली ने मान्यता प्रदान कर दी है। प्राचार्य डॉ.पवन ओझा ने बताया कि गत माह नर्सिंग प्रशिक्षण को विनियमित करने वाली एवं नर्सिंग शिक्षा में मानकों को स्थापित करने वाली सर्वोच्च केंद्रीय संस्था भारतीय नर्सिंग परिषद् नई दिल्ली की टीम द्वारा राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय एवं स्कूल की विभिन्न शैक्षणिक,अशैक्षणिक, क्लिनिकल, हॉस्पिटल, लैब्स, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत दोनों संस्थाओं को आई.एन.सी के विभिन्न मानकों के अंतर्गत निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्रदत्त करने के लिए अनुरूप माना गया हैं।

विज्ञापन

 इंडियन नर्सिंग काउंसिल निरीक्षकों की टीम द्वारा प्रेषित रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद काउंसिल द्वारा राजकीय नर्सिंग कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई है। राजकीय नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत एवं प्रवेशित बीएससी नर्सिंग एवं जी.एन.एम कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। मान्यता मिलने से अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को अपना कोर्स पूरा करने के पश्चात देश विदेश के किसी भी चिकित्सा संस्थान में नौकरी के समान अवसर मिल सकेंगे। राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं स्कूल को भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) नई दिल्ली की मान्यता मिल गई है जिससे पूरे संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों के मध्य खुशी का माहौल है। इस दौरान समस्त फैकल्टीज द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ.पवन ओझा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वेद प्रकाश मीणा का अभिनंदन किया गया ।पीएमओ डॉ.वेदप्रकाश मीणा ने इस अवसर पर प्राचार्य समेत समस्त फैकल्टीज कार्यशैली एवं टीम प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए संस्थान के सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने बताया कि नई पॉलिसी के तहत दोनों नर्सिंग संस्थानों में बेहतर एकेडमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आईएनसी के मापदण्डों को पूरा रखने पर फोकस किया जाएगा ।