पर्यावरण संरक्षण पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

पर्यावरण संरक्षण पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

बागरा. कस्बे के पीएमश्री श्री राजेन्द्र सूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रतन सिंह राठौड़ (प्रधानाचार्य राउमावि नारणावास) और फाउंडेशन के संयोजक जयंत सुराणा उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता रतन सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। उन्होंने पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं की सुरक्षा पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य खीम सिंह राठौड़ ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए इसका उपयोग बंद होना चाहिए।

विज्ञापन

संयोजक जयंत सुराणा ने बताया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रदूषण को रोका जा सकता है। इस अवसर पर व्याख्याता दयावती चारण, रविशंकर, ईश्वरराम, राजेश कुमार, विक्रम पूरी, रणजीत दवे, भेराराम, डूंगरराम, मेनका, निर्मला, गणपतराम, सांवलाराम, कनिष्का, लीला, सुनीता सहित विद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

विज्ञापन