व्याख्याता के स्थानांतरण के विरोध विद्यार्थियों ने स्कूल के ताला जड़कर जताया विरोध
- वालेरा के राउमावि का मामला
जालोर. जिले के सायला उपखण्ड क्षेत्र के वालेरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित हिंदी व्याख्याता के स्थानांतरण के विरोध में आक्रोशित विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के साथ स्कूल की तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता के रूप में पदस्थापित कैलाश कुमार का निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा जारी सूची में का तबादला बासड़ा धनजी कर दूसरे व्याख्याता का पदस्थापन किया था।शनिवार को विद्यालय खुलने पर विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो व्याख्याता कैलाश कुमार के स्थानांतरण की जानकारी मिलते ही विद्यार्थी आक्रोशित हो गए तथा अभिभावक व ग्रामीण भी विद्यालय के बाहर एकत्रित हो गए।इसके बाद विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे।विद्यार्थी कैलाश कुमार का तबादला निरस्त कर पुन:लगाने की मांग करने लगे।

विज्ञापन
सूचना मिलने पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमाराम चौधरी व आरपी सुरेशचन्द्र बेनीवाल मौके पर समझाइश कर उनको विद्यालय का ताला खोलकर बोर्ड परीक्षा नजदीक होने पर अध्ययन करने की बात कही, लेकिन आक्रोशित विद्यार्थी व्याख्याता का तबादला निरस्त करने तक ताला नहीं खोलकर अध्ययन नहीं करने की बात कही। वहीं ग्रामीणों व अभिभावकों ने शिक्षा के अधिकारियों को निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर तबादला निरस्त करने की मांग की।
रास्ता किया जाम पुलिस ने खुलवाया
वालेरा में व्याख्याता के तबादले के विरोध में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बाद काफी घण्टे गुजरने के बाद प्रशासन व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित होकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।जिससे एक बाद सड़क के दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई।

विज्ञापन
इसके बाद एसआई महीपालसिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचकर जाम खुलवाकर सुचारू करवाया।कुछ ही देर में तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी,सीआई सुरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे तथा स्थानांतरित व्याख्याता कैलाश कुमार से विधार्थियों से समझाइश की।तथा उन्होंने फिलहाल विद्यालय में ही कार्यरत रहने की बात कहीं।तब जाकर गेट खोलकर अंदर गए। वहीं लिखित में मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इनका कहना है..
वालेरा स्कूल की सूचना मिलने पर मौके पर आए है।छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।
-लहरीराम माली,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जालोर