नर्सिंग सप्ताह में फेस पेंटिंग से सेना को सलाम, बेटियों को बचाने का दिया संदेश

नर्सिंग सप्ताह में फेस पेंटिंग से सेना को सलाम, बेटियों को बचाने का दिया संदेश

जालोर. नर्सेज सप्ताह के अन्तर्गत राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में शनिवार को प्रशिक्षणार्थियों के मध्य फेस पेंटिंग ,मेहंदी ,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत फेस पेंटिंग से चेहरे पर रंगो के माध्यम से सुंदर संदेश दिये गये।

स्टूडेंट्स की प्रतिभा को उजागर करने के लिए सामाजिक संदेश पर आधारित ऐक्टिविटीज़ करवायी जा रही हैं। नर्सिंग सप्ताह के फेस पेंटिंग कॉम्पीटिशन में प्रतिभागियों की अनूठी सोच...चेहरा नहीं, मैसेज देखिए...के अन्तर्गत हमारी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम ऑपरेशन सिंदूर, नारी सशक्तिकरण,उत्पीड़न के ख़िलाफ़ खामोशी तोड़ने , एवं देशभक्ति आजादी के साथ,लैंगिक समानता और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया।उनकी ये क्रिएटिविटी बताती हैं कि अपने आस पास की घटनाओं और परिस्थितियों को लेकर युवा कितने सजग और चिंतित हैं।यह इंटरनेशनल नर्सेज सप्ताह के दौरान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में दिखा।जहाँ उन्होंने अपना विजन,कल्पना और सोच दिखाने का मौक़ा मिला ।

विज्ञापन

इस दौरान आर्टिस्ट ने सक्रियता से अपना हुनर चेहरे पर बिखेर दिया।प्रतिभागियों ने एक डेढ़ घंटे आँखें बंद कर बैठने से पहले आर्टिस्ट के साथ थीम पर चर्चा कर कलर प्लानिंग तय की।आर्टिस्ट की सोच जब चेहरे पर उतरी तो जजेज,विजिटर्स और विद्यार्थी सभी हैरान रह गए।

ऐक्टिविटीज़ प्रभारी नर्सिंग फैकल्टी डिम्पल गर्ग ने बताया कि मेहँदी और रंगोली के माध्यम से सेव गर्ल्स का मेसेज देने के साथ अरेबीक,ब्राइडल,बूटे सहित कई आर्ट बनायी।

विज्ञापन

फेस कम्पटीशन में दस प्रतिभागियों की पाँच टीमे थी।हर टीम ने क्रिएटिविटी और कलर डिजाइन से मेसेज देकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।इस दौरान नर्सिंग महाविद्यालय से कॉलेज प्राचार्य डॉ.पवन ओझा,नर्सिंग फैकल्टी मोहन सिंह गुर्जर,यशवंत पुंसल,सुरेश गर्ग ,भूपेन्द्र कुमार सहित समस्त फैकल्टी और प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग रहा।