अत्याधुनिक स्टेडियम एवं हॉस्टल का निर्माण कराने को लेकर सांसद ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया के सामने रखी मांग

जालोर. सांसद लुंबाराम चौधरी ने गुरुवार को जालोर और सिरोही दोनों जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अत्याधुनिक स्टेडियम एवं हॉस्टल का निर्माण कराने को लेकर केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर पत्र सौंपा।
विज्ञापन
चौधरी ने पत्र में बताया कि खेल देश के समाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न पहलू है। खेल शिक्षा एवं मानव व्यक्तित्व के विकास का भी अखंड हिस्सा है। खेलों की संस्कृति को लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए खेलों के उपयुक्त बुनियादी ढांचे की जरूरत हैं। देश में बच्चों किशोरों और युवाओं की आबादी 77 करोड़ है, इनमें से महज पांच करोड़ की पहुंच संगठित सुविधाओं तक है और ये सुविधाएं भी शहर इलाकों तक सीमित है। करीब 75 प्रतिशत आबादी मोटे तौर पर ग्रामीण इलाको मे रहती है और खेलो की बुनियादी सुविधाओ से वंचित है।
विज्ञापन
चौधरी ने कहा कि जालोर और सिरोही जिला मे खिलाडियो के लिए मूलभूत सुविधाओ का अभाव है। जिला केन्द्र पर अत्याधुनिक स्टेडियम एवं हॉस्टल का नितांत अभाव होने के कारण खेल प्रतिभाओं को समुचित व्यवस्था नहीं मिल पाती है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल के लिए बुनियादी ढॉचा नहीं होने के कारण युवाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आज ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी स्तर पर मूलभूत खेल अवसंरचना की आवश्यकता है । यहां के खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और मूलभूत सुविधा मिले तो ये खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने मे पूर्णत सर्मथ है। खेल प्रतिभा के समुचित विकास के लिए जालोर और सिरोही जिला केन्द्र पर अत्याधुनिक स्टेडियम एवं हॉस्टल का निर्माण करवा कर इसका लाभ खिलाड़ियों को मिल सके।