151 कन्याओं ने कलश धारण कर, 13 रथ व विभिन्न झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा

- गणपति मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
जालोर. शहर के गणेश चौक स्थित नवनिर्मित गणपति मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार सुबह 151 कन्याओं ने कलश धारण कर, 13 रथ व विभिन्न झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाल कर हुआ।
श्री गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश रामावत ने बताया कि शहर के गणेश चौक स्थित नवनिर्मित गणपति मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार सुबह 151 कन्याओं द्वारा कलश धारण कर, 13 रथ व विभिन्न झांकियों के साथ साधु संतों के सानिध्य में शहर के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई।
विज्ञापन
शोभायात्रा में रथ पर विराजमान भेरुनाथ अखाड़ा के आनन्दनाथ व हनुमान मन्दिर के पवनपुरी महाराज सहित साधु संतों के सानिध्य में मन्दिर में स्थापित होने वाली मूर्तियों के साथ लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे। शोभायात्रा गणेश चौक स्थित गणपति मन्दिर से 151कन्याओं द्वारा कलश के साथ शुरू होकर सांडबाव पहुंची जहां वरुण पूजन किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा पुनः प्रारम्भ होकर घांचियों की पिलानी, तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराया, सूरजपोल, पूरा मौहल्ला होते हुये पुनः गणपति मन्दिर पहुंची जहां समिति सदस्यों द्वारा कन्याओं को भोजन प्रसादी करवाई गई। शोभायात्रा में शिव पार्वती की झांकी, नासिक ढोल, मराठी ढोल, बैण्ड बाजा आदि विशेष आकर्षण के केन्द्र रहे।
विशाल भजन संध्या के साथ होंगे ये कार्यक्रम
समिति के कार्यालय प्रभारी मधुरश्याम गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को पंचांग पूजन, नित्य पूजन के साथ प्रधान हवन प्रारम्भ, दुर्गा होम स्थाप्य एवं स्थापित देवताओं के लिये आहुति शान्तिक पौष्टिक कर्म मूर्तियों का देव स्नपन, प्रासाद वास्तु, प्रसाद पूजन, कूर्म शिला पूजन शय्याधिवास, सायंकालीन आरती व विशाल भजन संध्या प्रसिद्ध गायक कलाकार बाड़मेर के छोटूसिंह रावणा व मध्यप्रदेश के मंदसौर की अधिष्ठा अनुष्का द्वारा सुरीली आवाज के साथ शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर शहर को भक्तिमय बनाने का प्रयास किया जायेगा।
विज्ञापन