दुबई में शिवगिरी सांस्कृतिक सौहार्द उत्सव 2025 : जालोर से ओडवाड़ा के सरपंच लक्ष्मण पटेल ने दर्ज कराई सहभागिता

दुबई में शिवगिरी सांस्कृतिक सौहार्द उत्सव 2025 : जालोर से ओडवाड़ा के सरपंच लक्ष्मण पटेल ने दर्ज कराई सहभागिता

जालोर। शिवगिरी मठ, केरला के तत्वावधान में “ऐतिहासिक बैठक एवं सांस्कृतिक सौहार्द उत्सव 2025” का शताब्दी समारोह अत्यंत भव्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुआ। नारायण गुरु के संदेश “एक दुनिया, एक मानवता” को आधार बनाकर आयोजित इस उत्सव में भारत सहित खाड़ी देशों, यूरोप और एशिया के विभिन्न हिस्सों से आध्यात्मिक संतों, राजनेताओं, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों तथा अरब समुदाय के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में सचिदानंद स्वामी अध्यक्ष, शिवगिरी मठ के सानिध्य में आयोजित किया गया तथा दुबई पुलिस के मेजर उमर अल मारज़ूकी , डॉ. मोहम्मद किंडी  , पूर्व पर्यावरण एवं जल मंत्री, दुबई सरकार , केरल सरकार में मंत्री एके ससीन्द्रम  , शारदानंद स्वामी , शुभानंद स्वामी  , स्वामी वीरेश्वनंदा सहित तमाम राजनैतिक संगठन के प्रतिनिधि , खाड़ी देशों के कई प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी , उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया 

विज्ञापन


इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में ओडवाड़ा के सरपंच लक्ष्मण पटेल ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भाग लिया। उन्होंने राजस्थानी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि “प्रवासी राजस्थानी समाज अपनी मेहनत, ईमानदारी और संगठन क्षमता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहाँ दुबई में भी उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखा है, जो सराहनीय है।" तथा विभिन्न देशों से आए वक्ताओं ने  नारायण गुरु के विचारों को आज की दुनिया के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया और समानता, भाईचारा, शांति तथा सांस्कृतिक एकता पर बल दिया। इस अवसर पर अरब समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी समानता और मानवता की भावना का समर्थन किया और भारतीय समाज के साथ अपने सहयोग की भावना व्यक्त की।

विज्ञापन


दुनिया भर से आए संतों और गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि नारायण गुरु के सिद्धांत वैश्विक स्तर पर एकता और सौहार्द स्थापित करने की क्षमता रखते हैं। भारी संख्या में प्रवासी भारतीयों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक और अंतरराष्ट्रीय आयोजन बना दिया।