सांसद लुम्बाराम चौधरी ने तीखी में सम्बल पखवाड़ा शिविर का किया औचक निरीक्षण, नदारद थे शिविर प्रभारी, कलक्टर को की शिकायत

जालोर. जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सोमवार को जालोर उपखंड के अन्तर्गत तीखी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पंखवाङा शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर प्रभारी (अतिरिक्त विकास अधिकारी) स्वयं नदारद मिले।
विज्ञापन
जिस पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की और उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। सांसद ने शिविर में उपस्थित विभागों के कर्मचारियों से संवाद कर विभागों को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।
विज्ञापन
सांसद ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा आमजन के साथ सहजता एवं सरलता से व्यवहार करने तथा शिविर के सफल संचालन के लिए शिविर में समस्त विभागों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने को लेकर जिला कलक्टर जालोर को अवगत करवाया गया।
विज्ञापन
शिविर में किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के राशि नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज करवाई, जिसके त्वरित निदान के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को अवगत करवाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत तीखी के सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।