गोपालराम मेघवाल की मौत मामले की डीएसपी स्तर से जांच की मांग को लेकर शिवसेना प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा

गोपालराम मेघवाल की मौत मामले की डीएसपी स्तर से जांच की मांग को लेकर शिवसेना प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा

जालोर. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जालोर जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने पुलिस अधीक्षक जालोर को ज्ञापन सौंपकर थाना क्षेत्र बिशनगढ़ के आलासन निवासी गोपालराम मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में हत्या की धाराओं के तहत उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

विज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि 28 जुलाई 2025 को गोपालराम की मौत को प्रारंभ में सड़क दुर्घटना मानकर मामला दर्ज किया गया, लेकिन ग्रामीणों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह साधारण दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई घटना है। मृतक के घर के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी, मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और मृतक से विवाद करने के बाद उसकी संदिग्ध मौत, यह सभी परिस्थितियां घटना को हत्या की ओर इंगित करती हैं।

विज्ञापन

रूपराज पुरोहित ने ज्ञापन में मांग की है कि इस मामले में धारा 281 व 106 के स्थान पर आईपीसी की धारा 302, 101, 103(2) आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर, मामले को थाना बिशनगढ़ से हटाकर डीएसपी स्तर के अधिकारी से निष्पक्ष अनुसंधान कराया जाए। साथ ही, शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर शिवसेना यूबीटी द्वारा पीड़ित परिवार व आमजन के साथ जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

विज्ञापन

ज्ञापन देने के अवसर पर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, उप प्रमुख पुनमाराम माली, मोहनलाल माली, शहर सचिव जेठाराम माली, सह सचिव कैलाश माली, प्रसार मंत्री किशोर मेघवाल, सुजाराम, डुगराम, भरत कुमार, , बगाराम, जेठाराम, कानाराम, सोनाराम उपस्थित रहे।