राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में जालोर के खिलाड़ियों की धाक, जीते 16 पदक

राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में जालोर के खिलाड़ियों की धाक, जीते 16 पदक

जालोर. सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता 25 जुलाई से 30 जुलाई तक बहतराई इनडोर स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने गी और नोगी दोनों इवेंट में भाग लिया उसमें से पांच स्वर्ण पदक,पांच रजत पदक व छह कांस्य पदक सहित 16 पदक जीतकर जालोर और राजस्थान का नाम रोशन किया। कोच प्रीतमसिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि यश जैन पुत्र जीतेन्द्र जैन,हिमांशु भारती पुत्र अनिनाश भारती,सिद्धार्थ गौड़ पुत्र भवानी शंकर गौड़,कुलदीप आचार्य पुत्र प्रवीण आचार्य,अभिमन्यु सिंह भाटी टेकरा पुत्र विक्रम सिंह टेकरा ने स्वर्ण पदक जीता। इसी प्रकार दर्शिका कंवर पुत्री अशोक सिंह महेशपुरा, हिमांशी चौधरी पुत्री सावा राम चौधरी, प्रियांशु गेहलोत पुत्र राजू कुमार गेहलोत, कुलदीप आचार्य ने रजत पदक जीता। वहीं कनिष्क चौधरी पुत्र बिरदा राम चौधरी, पीयूष सुंदेशा पुत्र नरेंद्र कुमार, आराध्य सुंदेशा पुत्र दिनेश कुमार, हिमांशु, सिद्धार्थ गौड़,हिमांशु कांस्य पदक जीता।

विज्ञापन

कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि एल.के.सिंघानिया स्कूल गोटन प्रिंसिपल आर.सी. जोशी ने अभिमन्यु सिंह के स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई दी,खिलाड़ी को बेहतर सुविधा देने का आश्वासन दिया। टीम के साथ कोच प्रीतम सिंह राठौड़ वह मैनेजर कृतिका का राजपुरोहित उपस्थित रहे।

विज्ञापन