कांग्रेसजन ने वीडियो में बताई गई पांच तरीके से की गई वोट चोरी को समझा-भंवरलाल

जालोर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस से संबंधित जानकारी और वोट चोरी के तरीकों के संबंध में खुलासा करते हुए प्रस्तुति देने का वीडियो जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने जिला मुख्यालय राजीव गाँधी भवन जालौर पर बैठक आयोजित कर जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के नेतृत्व में सोमवार 11 अगस्त 2025 दोपहर 12:00 बजे प्रदर्शित कर उक्त घटना से अवगत कराया।
विज्ञापन
जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि समस्त कांग्रेसजन ने राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेसवार्ता के वीडियो को कांग्रेस कार्यालय में टेलीविजन के माध्यम से ध्यानपूर्वक देखा एवम सुना। साथ ही देशभर में की जा रही वोट चोरी की निंदा की।वोट चोरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला हैं। कांग्रेसजन ने वीडियो में बताई गई पांच तरीके से की गई वोट चोरी को समझा तथा जिले जालोर में भी इस तरह होने वाली आशंकाओं के विरुद्ध सतर्कता बरतने की बात समझी।
विज्ञापन
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, सरोज चौधरी, रमिला मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी सवाराम पटेल,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भुट्टो, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, नगराध्यक्ष मुमताज अली,मदनलाल दहिया, जवानाराम परिहार, लक्ष्मण सिंह सांखला,खसाराम मेघवाल एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुष्मिता गर्ग, सोनाराम मेघवाल, चतराराम सुथार,ओबीसी जिलाध्यक्ष सी एल गहलोत,मंडल अध्यक्ष पीर सिंह मालपुरा, सुल्तान खान भाटी,अनिल पंडत, महेन्द्र सोनगरा, मांगीलाल गर्ग,पुखराज मेघवाल निम्बला, फूसाराम माली,सुरेश मेघवाल,कपूराराम परिहार, पारस परिहार, बंशीलाल माली,ओमप्रकाश चौधरी,वगताराम चौधरी, जोगाराम सरगरा, इरफान खान, इकबाल खान सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।