जालोर जिले में 500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन व प्रशिक्षण के लिए नवीन आवेदन आमंत्रित

- आवेदक जिला कलक्टर कार्यालय में 28 जुलाई से 5 अगस्त तक कर सकेंगे ऑफलाइन आवेदन
जालोर .जिले में 500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन एवं प्रशिक्षण के लिए 28 जुलाई, 2025 से 5 अगस्त, 2025 तक नवीन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
विज्ञापन
नागरिक सुरक्षा जालोर के उप नियंत्रक (एडीएम) राजेश मेवाड़ा ने बताया कि जिले में नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती/आवश्यकता को देखते हुए आवंटित कुल 500 स्वयंसेवकों के बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण लक्ष्य की पूर्ति के लिए नवीन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार नये आवेदक गोताखोर, तैराक, वाहन चालक, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन से डिग्री/डिप्लोमा, इंजीनियर, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, प्लम्बर, एनसीसी, स्काउट, सरकारी कर्मचारी (सशस्त्र सेनाओं, अर्द्ध सैन्य बलों, अग्निशमन, पुलिस के स्थाई कार्मिक व होमगार्ड के स्वयंसेवकों को छोड़कर) इत्यादि दक्षता वाले लोगों का चयन किया जायेगा। इन दक्षताओं के साथ ही मुख्यतया भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टाफ इत्यादि को नागरिक सुरक्षा सदस्य के रूप में चयन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी जिससे जिले में ग्राम स्तर तक आपदा/विपदा के दौरान प्रभावी आपदा प्रबंधन किया जा सकें किन्तु इन्हें दैनिक मानदेय नहीं होगा।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार नये नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण तथा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। पुरूष के लिए 162 से.मी. लम्बाई व 55 कि.ग्राम. वजन व महिला के लिए 150 से.मी. लम्बाई व 45 कि.ग्रा. वजन होना चाहिए। आवेदक केवल जिला-जालोर (राजस्थान) का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक को आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका व ऑनलाइन जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करनी होगी।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आवेदक जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नं. 20 में अपना आवेदन कार्यालय में 28 जुलाई, 2025 को प्रातः 10 बजे से 5 अगस्त, 2025 को सायं 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। पूर्व में 6 मार्च, 2025 को जारी विज्ञप्ति में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा मोबाईल सीडी वॉरियर या सिविल डिफेंस वॉरियर्स पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है, उन आवेदकों को तकनीकी कारणों से स्वीकार किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे आवेदक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन भकर तय समयावधि में जिला कार्यालय में जमा करवाएं। जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत उपयुक्त एवं पात्र पाये गये आवेदनकर्ताओं को निश्चित तिथि पर बुलाया जाकर उनका आवश्यक शारीरिक फिटनेस एवं दक्षता परीक्षण किया जायेगा। पात्र आवेदक को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाये जाने पर पुलिस वेरिफिकेशन एवं सक्षम राजकीय चिकित्साधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के चयन के लिए किसी प्रकार का कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।