सांवलाजी मंदिर प्रांगण में 700 पौधों का रोपण, हरियाली अमावस्या पर एक हजार पौधों का लक्ष्य

सांवलाजी मंदिर प्रांगण में 700 पौधों का रोपण, हरियाली अमावस्या पर एक हजार पौधों का लक्ष्य

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे के आकोली मार्ग स्थित सांवला जी भगवान मंदिर परिसर में हरियाली अमावस्या के अवसर पर करीब 700 पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंदिर अध्यक्ष शांतिलाल बी. सोलंकी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और आने वाले समय में क्षेत्र को हरित एवं शीतल बनाना है।

विज्ञापन

अध्यक्ष शांतिलाल सोलंकी ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित रहेगा। रूप सिंह राठौड़ (नारणावास) ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमावस्या जैसे शुभ दिन प्रकृति संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लेने की अपील की।

विज्ञापन

हकमाराम (सियाणा) ने कहा कि मंदिर परिसर में पौधारोपण से वातावरण शुद्ध व ठंडा रहेगा, जबकि मुनीम इंदरमल सुथार ने बताया कि इन पौधों से पक्षियों को फल व छाया भी प्राप्त होगी।

विज्ञापन

कार्यक्रम में पुजारी गणपत, वागा राम (आकोली), गणेशाजी (नागनी), इंदरमल (धानपुर), पक राम (सियाणा), अदराराम (बागरा), वीरकाराम देवासी, कुपाराम (बागरा), प्रकाश पुरी (बाकरा) सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

ये पौधे लगाए गए:

  • अशोक – 180

  • मीठा नीम – 20

  • नीम – 80

  • नारियल – 26

  • जामुन – 40

  • आम – 20

  • चंदन – 5

  • शीशम – 50

  • अमरूद – 70

  • गुलाब (विभिन्न रंगों में) – 250

  • बोगनवेलिया – 35

कुल मिलाकर करीब 700 से अधिक पौधे लगाए गए, और आगामी समय में 1000 पौधों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।