रोटरी क्लब ने बच्चों के लिए स्वेटर, कपड़े, टोपियां, जूते व खिलौने किए वितरित
जालोर. रोटरी क्लब जालोर के तत्वावधान में गुरुवार को गोदन ग्राम पंचायत भवन, गोदन में चार आंगनवाड़ी केंद्रों को सम्मलित कर खिलौना बैंक एवं वस्त्र भंडार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चों के लिए स्वेटर, कपड़े, टोपियां, जूते, खिलौनों का वितरण किया गया।

विज्ञापन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल मोहन पाराशर (आईपीडीजी) एवं अशोक विश्नोई, उप निदेशक (आईसीडीएस) उपस्थित रहे। अपने संबोधन में मोहन पाराशर ने रोटरी क्लब द्वारा विश्वभर में किए जा रहे सेवा कार्यों एवं उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी निरंतर समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं अशोक बिश्नोई ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान किया गया, जिससे उनके कार्यों के प्रति उत्साह एवं मनोबल में वृद्धि हुई। इस अवसर पर कानाराम परमार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाने पर जोर दिया।

विज्ञापन
रोटरी क्लब जालोर की अध्यक्ष विनिता ओझा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों, बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाना रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। सचिव मंजू चौधरी द्वारा कार्यक्रम समन्वयक सपना बजाज एवं नीरा माथुर को उनके सहयोग के लिए सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन पवन ओझा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामजीवन बिश्नोई, लक्ष्मण, वरिष्ठ रोटेरियन रमेश्वर गोयल, रमेश जैन,शीला चौधरी, इंदु गोयल, तरुण सिद्धावत,दिनेश सुन्देशा, हेमेंद्र बगेङिया सहित अन्य रोटेरियन सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं सहभागियों ने रोटरी क्लब जालोर की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की कामना की।