पंच गौरव कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर . पंच गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट कक्ष में संपन्न हुई।

विज्ञापन
पंच गौरव समिति के सदस्य सचिव एवं उपनिदेशक धनसिंह राजपुरोहित द्वारा पंच गौरव से संबंधित सभी विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा पंच गौरव से संबंधित कार्यक्रमों की प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं निर्देश दिए गए कि योजनान्तर्गत आवंटित बजट का विभागीय निर्देशानुसार व्यय दिनांक 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से किया जावे। जिला कलक्टर महोदय द्वारा समिति की आगामी बैठक माह फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये ।

विज्ञापन
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, उप वन संरक्षक जयदेव चारण, कोषाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, कृषि (विस्तार) के अति. निदेषक रामलाल जाट, सूचना प्राद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेषक कपिल लूणा, उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी सी.आर. हाकला खेल प्रशिक्षक इमरान खान उपस्थित रहे।