पच्चीस करोड़ के सीवरेज शिलान्यास पर जोगेश्वर गर्ग बोले - कोई कमियां दिखे तो मेरे कान में बताइये और मेरे अच्छे काम के ढोल बजाइये

-25 करोड़ की लागत से जालोर शहर में सीवरेज कार्य के लिए शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी के आतिथ्य में शनिवार को जालोर क्लब में बजट घोषणा 2024-25 के अनुसरण में जालोर शहर में 25 करोड़ की लागत से होने वाले सीवरेज कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास पट्टिका का विधिवत् अनावरण कर सीवरेज कार्य का शिलान्यास किया।
विज्ञापन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर शहर में सीवरेज कार्य के लिए 147 करोड़ की डीपीआर बनाई गई है जिसमें से प्रथम चरण में 25 करोड़ रूपये की लागत से सीवरेज मरम्मत व पुनरूत्थान के कार्य शुरू किया गया है। आगामी समय में सम्पूर्ण जालोर की प्रत्येक कॉलोनी को इससे जोड़ा जायेगा। सीवरेज संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा खुली नालियों को फेरो कवर लगाकर ढकने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने नगर परिषद एवं रूडसीको को सीवरेज कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि डीपीआर के अनुरूप सीवरेज के लिए शेष राशि भी आगामी दिनों में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की जायेगी।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जालोर जिला मुख्यालय के लिए सीवरेज कार्य पहली बार वर्ष 2006 में स्वीकृत किया गया तब जोधपुर के बाद जालोर दूसरा शहर था, जहाँ सीवरेज कार्य स्वीकृत किया गया। जिसका प्रथम चरण का कार्य वर्ष 2010 में पूर्ण किया गया। तत्कालीन समय में जालोर शहर की जनसंख्या 45 हजार के लगभग थी, जो लगभग दुगुनी हो गई है। इस नवीन सीवरेज कार्य की स्वीकृति से जिला मुख्यालय पर सीवरेज की व्यवस्था में सुधार होगा साथ ही सुन्देलाव तालाब में सीवरेज के बहाव को रोका जा सकेगा। 25 करोड़ की लागत से होने वाले सीवरेज कार्यों के साथ ही अवरूद्ध सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए आवश्यक संसाधनों, मशीनों को क्रय करने का कार्य भी किया जायेगा जिससे इसका मेंटिनेंस नियमित समय पर हो सकें।
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र होगी मरम्मत
मुख्य सचेतक ने कहा कि इस बार अतिवृष्टि से जालोर शहर की सड़कों को जो नुकसान पहुँचा है उसकी मरम्मत के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा नगर परिषद जालोर द्वारा बरसात से टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य इसी सप्ताह शुरू हो जायेगा।
विज्ञापन
सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो से पानी की निकासी के लिए ढाई करोड़ से बनेगा पक्का नाला
उन्होंने कहा कि सुन्देलाव तालाब ओवरफ्लो रपट की ऊँचाई को ठीक करने तथा निचली कॉलानियों में जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए ढाई करोड़ की लागत से पक्का नाला बनाकर पानी की निकासी का स्थायी समाधान किया जायेगा। जालोर शहर में 4 हजार नई एलईडी लाइट तथा भक्त प्रहलाद चौक व लाल चौक के बाहर हाईमास्क लाइट लगवाने का कार्य करवाया जायेगा।
रेलवे ओवरब्रिज का नाम महाकवि पद्मनाम सेतु करने के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव
अपने संबोधन के दौरान मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर स्थित आरओबी पुल का नामकरण महाकवि पद्मनाभ सेतु नाम से किये जाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है। उन्होंने कहा कि जालोर मुख्यालय पर बजट में रिंग रोड की घोषणा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, इस प्रोजेक्ट के फलस्वरूप रणछोड़नगर सहित पूरा जालोर शहर आपस में वेल कनेक्टेड हो पायेगा। जालोर शहर में बाईपास निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है इसके पूर्ण होने पर शहर को ट्रैफिक से निजात मिलेगी साथ ही बाईपास से कनेक्टिंग सड़कों के निर्माण कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सांकरणा टोल से आहोर तक का सड़क निर्माण कार्य एनएच में सम्मिलित करते हुए तैयार करवाया जायेगा जिससे जालोरवासियों के लिए आवागमन सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामों को जोड़ने वाली 45 से अधिक सड़कों का निर्माण किया जायेगा।
विज्ञापन
जवाई बांध के गेट समय पर खोलने पर मुख्य सचेतक ने राज्य सरकार का जताया आभार
मुख्य सचेतक ने कहा कि इसी वर्ष जवाई नदी पर 14 छोटे-बड़े पुलों का निर्माण किया जाना है जिसका चिह्नीकरण सर्वे कर किया जा चुका हैं। इन पुलों का निर्माण होने से जवाई नदी के बहाव के दौरान भी आवागमन के रास्ते सुचारू रूप से संचालित रहेंगे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले की मांग को देखते हुए जवाई बांध के गेट समय पर खोले जाने पर आभार जताया तथा कहा कि इस वर्ष अच्छी बरसात से जवाई नदी अभी भी चल रही है एवं सेई बांध के फाटक खुले रखने से यह प्रवाह आगामी 15-20 दिन तक जारी रहेगा।
विज्ञापन
कार्यक्रम में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बजट 2024-25 में जालोर शहर के लिए सीवरेज कार्य की घोषणा किये जाने पर राज्य सरकार का आभार जताया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जसराज राजपुरोहित, रवि सोलंकी, प्रकाश छाजेड़, दिनेश महावर, प्रेमाराम देवासी, महेश भट्ट, हरिश राणावत, ओम अग्रवाल, केशव व्यास, मुकेश राजपुरोहित, नाथू सिंह तीखी, गणपत सिंह राव, जयंतीलाल माली, दिलीप सोलंकी, चंद्रकांत, ओम सुंदेशा,, चतराराम, गीता बारोट, सुशील सैन, लक्ष्मी कंवर, अंतिमा माथुर सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कार्मिक व शहरवासी उपस्थित रहे।