रामा गांव के सुभद्रा माता मंदिर में चोरी की घटना पर विधायक ने किया मौका मुआयना
जालोर. आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामा स्थित सुभद्रा माता मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना को लेकर मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। विधायक राजपुरोहित ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण कर ग्रामवासियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर में हुई चोरी की इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आस्था के केंद्रों पर इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

विज्ञापन
विधायक राजपुरोहित ने मौके पर जनसुनवाई भी आयोजित की, जिसमें ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरसिंह तोड़मी, दिनेशसिंह राठौड़, भाकरराम देवासी, लाखाराम देवासी, लालसिंह, सोहनसिंह, हड़मतसिंह, विशनसिंह, कानसिंह, भीमाराम भील, चौथाराम मीणा, कानाराम, रूपाराम सेन, शिवराजसिंह, उमराम मीणा, गोरसिंह, करणसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।