आसाणा नदी में प्रशासन की मशक्कत जारी, चार शव मिल गए, दो की हो रही तलाश

आसाणा नदी में प्रशासन की मशक्कत जारी, चार शव मिल गए, दो की हो रही तलाश
  • 6 में से दो युवक थे सगे भाई, एक का शव मिला, पिता थे जेल में

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा के समीप नदी में मंगलवार शाम को बहे छह युवकों में से चार जनों के प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिए है। दो की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना में दो युवक सगे भाई थे, जिनमें से एक का शव मिल चुका है।

जानकारी के मुताबिक मनोहर सिंह पुत्र छैल सिंह राजपूत व जितेंद्र पुत्र छैलसिंह भोमिया राजपूत, जगताराम पुत्र जेपारम मेघवाल व श्रवण पुत्र मोडाराम देवासी, ओमाराम पुत्र चेलाराम मेघवाल और श्रवण पुत्र ताराराम मेघवाल मंगलवार शाम को घर से निकले थे, गाड़ी छोड़कर एक साथ नदी में उतरे थे, तेज बहाव के कारण नदी में बह गए। ऐसा कुछ युवकों ने देखा तो तत्काल प्रभाव से उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

विज्ञापन

सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन की टीम ने रातभर मशक्कत की, बुधवार सुबह एक- एक करके चार युवकों के शव मिल गए। देर शाम तक दो युवकों मनोहरसिंह व श्रवण देवासी की तलाश की जा रही थी।

पिता जेल में बंद थे और दो बेटे नदी में बह गए

नदी में बहे 6 में से दो युवक जितेन्द्रसिंह व मनोहरसिंह सगे भाई थे, इनके पिता छैलसिंह किसी प्रकरण में जेल में (न्यायिक अभिरक्षा) थे। बुधवार सुबह तलाशी के दौरान जितेन्द्रसिंह का शव मिलने के बाद छैलसिंह को न्यायालय से जमानत मिली। इस घटना ने सबको झकझोर दिया।

विज्ञापन

गर्ग पहुंचे मौके पर, आमजन को तेज बहाव से दूर रहने का दिया सन्देश

घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार सुबह मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे, एसपी शैलेंद्रसिंह इंदौलिया, कांग्रेस नेत्री रमीला मेघवाल भी मौके पर पहुंची। जोगेश्वर गर्ग ने आमजन से अपील की है कि पानी के तेज बहाव के दौरान किसी भी रूप से नदी, नालों व तालाबों से दूरी बनाए रखें।