मीठड़ी-देसू के रास्ते में खड़ी स्कॉर्पियो से 4 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद

- पुलिस थाना नोसरा द्वारा "मिशन मदमर्दन" के तहत बड़ी कार्यवाही
- 4 क्विंटल 35 किलो डोडा पोस्त बरामद
जालोर. जिले के नोसरा थाना क्षेत्र के मीठड़ी गांव में बीच रास्ते पर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी में से पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद किया है। गाड़ी में चार क्विंटल 35 किलो 43 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया, जो बोरे में भरा हुआ था जिसकी बाजार कीमत 65 लाख से अधिक बताई जा रही है।
विज्ञापन
नोसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि मीठड़ी- देसु के कच्चे रास्ते पर एक गाड़ी बीच रास्ते खड़ी थी, जिसकी सूचना एक व्यक्ति द्वारा कॉल कर दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच तो गाड़ी में भरे हुए बोरे मिले जिसकी जांच करने पर पाया कि बोरे में डोडा पोस्त है। हालांकि आरोपी गाड़ी छोड़कर पहले से ही भाग चुका था।
महाराष्ट्र नम्बर की गाड़ी, दूसरी नम्बर प्लेट भी मिली
पुलिस के अनुसार नाकाबंदी की भनक के चलते हो सकता है कि आरोपी गाड़ी को मिठड़ी से देसु के कच्चे रास्ते पर छोड़कर चला गया। गाड़ी महाराष्ट्र नम्बर की है पुलिस जांच में गाड़ी के अंदर एक नम्बर प्लेट गुजरात नम्बर की मिली है।
गाडी के चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर मिटाये हुए हैं नोसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि मिठड़ी देसु के रास्ते में एक गाड़ी खड़ी है तथा आसपास कोई व्यक्ति भी नहीं है इस पर थानाधिकारी पन्नालाल ने तुरंत ही टीम सहित मौके पर पहुँच कर कार्यवाई शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस थाना नोसरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की जांच अनुसंधान निम्बसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना बिशनगढ़ को सौंपा गया है।
विज्ञापन
कार्यवाही के दौरान सहायक उप निरीक्षक भैरुसिह,कॉन्स्टेबल हस्तीमल, वगताराम, हरीराम, श्यामलाल, भागीरथ राम व चालक ओमाराम मौजूद रहे।