ग्राहकों पर नजर रखकर चुराए जेवरात, दस तोला सोना, दो किलो चांदी और नकद बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जालोर. जिले की भीनमाल पुलिस ने जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर दस तोला सोना, दो किलो चांदी समेत नकदी बरामद की है।
रेंज में अनट्रेस प्रकरणों को ट्रेसआउट करने हेतु चलाये जा रहे "ऑपरेशन खुलासा" के तहत चालानी एवं बरामदगी में सुधार हुत विशेष प्रयासों के तहत एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में घटित गंभीर प्रवृति के अपराधों/सम्पति सम्बंधी अपराधों का खुलासा कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के तहत एएसपी मोटाराम गोदारा, वृत्ताधिकारी अन्नराज राजपुरोहित, थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वांछित बबलु पुत्र मो. रफीक निवासी मिरासी कॉलोनी महामंदिर जोधपुर को जोधपुर द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर दिनांक 11 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया था, जिसको कोर्ट में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया।
विज्ञापन
बबलु की निशादेही से उसके किराये के घर भीनमाल जेवरात व रूपये बरामद किये गये। एसपी ने बताया कि आरोपी भीनमाल में स्वर्णकार के यहां काम करता था, वहां से जो जेवरात बनाकर जाते, उन पर निगाह रखता। जब वे शादी समारोह में बाहर जाते तो जेवरात चुरा लेता। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन