वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च 

वरिष्ठ अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अधिवक्ताओं ने निकाला विरोध मार्च 
  • एसडीएम ऑफिस से पुलिस थाने तक निकाला विरोध मार्च 
  • आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जालोर. जालौर और आहोर के अधिवक्ताओं ने शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला। बाद में पुलिस थाने में धरने में बैठे।

विज्ञापन

जानकारी के अनुसार आहोर उपलखंड मुख्यालय पर शनिवार को आहोर नगरपालिका की विवादित संपत्ति को लेकर धरना चल रहा था। धरना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अमिताभसिंह के साथ पूर्व नियोजित रचना के तहत आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। घटना की सूचना अधिवक्तागण को मिलते ही आहोर उपखण्ड कार्यालय में बड़ी संख्या में इक्क्ठे हो गए। यहां से आहोर संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपुरोहित और अभिभाषक संघ जालौर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया, जो एसडीएम कार्यालय से मुख्य रोड होते हुए पुलिस थाना पहुंचा। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर जोरदार नारेबाजी की। विरोध मार्च के बाद अधिवक्ताओं ने आहोर थाना परिसर में धरना दिया तथा नारेबाजी की।

विज्ञापन

मामले की गंभीरता को देखते हुए आहोर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं उप अधीक्षक दशरथसिंह ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर उनके साथ वार्ता की। जिसमें एफआईआर में जानलेवा हमला करने की धारा जोड़ने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

विज्ञापन

जिस पर अधिवक्ता धरने से उठे। बाद में उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ सुरेंद्र दवे, शम्भू दान आशिया, जालौर अध्यक्ष देवेंद्रसिंह, आहोर अध्यक्ष विक्रमसिंह राजपुरोहित, अभिभाषक संघ जालौर के उपाध्यक्ष अश्विन राजपुरोहित, सवाराम पटेल ओमप्रकाश व्यास, तेजसिंह बलावत महिपाल सिंह, मांगीलाल चौधरी, ललित खत्री, मनोहर सिंह जोधा, प्रहलाद सिंह, भरतसिंह राजपुरोहित, प्रवीण चौहान, मांगीलाल चौधरी,अल्लाबक्श खान, अशोक सुथार, शकील खान मेहर, प्रवीण घांची, विक्रम राव, युद्धपाल सिंह, शेषकरणसिंह, रज्जब खान खोखर, गोरधनसिंह, हीरालाल गेहलोतसमेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।