अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान 23 ग्राम पंचायतों में हुए शिविर, कइयों को मिली खुशियां

- शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को किया गया लाभान्वित
जालोर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक चलाए जा रहे पं.दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान शुक्रवार को 23 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांन्वित किया गया।
इन ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविर, योजनाओं से ग्रामीणों को किया गया लाभांवित
पखवाड़े के दौरान शुक्रवार को जालोर उपखण्ड की सियाणा व चूरा, आहोर उपखण्ड की भैंसवाड़ा, गोदन, उण व सुगालिया जोधा, बागोड़ा उपखण्ड की बागोड़ा व बिजलिया, सायला उपखण्ड की जालमपुरा, डाबली व खेतलावास़, भीनमाल उपखण्ड की बोरटा व भागलभीम, जसवंतपुरा उपखण्ड की पावली व मोदरा, रानीवाड़ा उपखण्ड की दईपुर, जालेरा खुर्द व तावीदर, चितलवाना उपखण्ड की खेजडियाली व खासरवी तथा सांचौर उपखण्ड की सुरावा, चौरा व जैलातरा ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों के दौरान लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरण का निस्तारण, स्वामित्व पट्टों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफ़एसए) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य किए गए। वहीं रास्तों व जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, बिजली विभाग द्वारा झूलते तारों को खिंचवाने व विद्युत पोल समस्याओं का निस्तारण और वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत पौधा वितरण किया गया। शिविरों में राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, सामाजिक न्याय व अन्य विभागों की जनोपयोगी सेवाओं से ग्रामीणों को लाभांवित किया गया।
मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना से हुआ देवी व गजरा को मिली एक नई आशा
पखवाड़े के दौरान रानीवाड़ा पंचायत समिति की दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में दईपुर निवासी विधवा महिला हुआ देवी व सरनाऊ पंचायत समिति की सरनाऊ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में वणदेव ग्राम निवासी विधवा महिला गजरा देवी को राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत संचालित मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना से उन्हें एक नई आशा मिली।
दईपुर ग्राम निवासी हुआ देवी के पति के मृत्यु हो चुकी है तथा उसकी 3 पुत्रियाँ शादी होने से ससुराल चली गई। हुआ देवी को एकल नारी पेंशन मिल रही थी किन्तु पैरों से चल नहीं सकने के कारण समय पर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया जिससे उसकी पेंशन बंद हो गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक अशोक कुमार गोयल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विकास अधिकारी हेमलता विश्नोई के निर्देशानुसार वृद्धा हुआ देवी के घर जाकर उनका वार्षिक सत्यापन किया जिससे उनकी पेंशन पुनः शुरू हो गई। हुआ देवी ने पेंशन पुनः शुरू होने पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित हो रहे पखवाड़े की सराहना की।
इसी प्रकार सरनाऊ पंचायत समिति की वणदेव गांव निवासी गजरा देवी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी किन्तु एक दिन पैर फिसलने के कारण उसके पैर में चोट आई तथा एक हाथ टूट गया। उम्र अधिक होने के कारण उसकी पैर व हाथ की हड्डियां जल्दी जुड़ नहीं सकी । जिसके कारण वह समय पर अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवा पाई तथा उसको मिल रही पेंशन बंद हो गई।
ग्राम पंचायत को जब इस बारे में जानकारी मिली तो ग्राम विकास अधिकारी ने वृद्धा गजरा देवी के घर जाकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विकास अधिकारी से बात करवा पेंशन का वार्षिक सत्यापन करने का अनुरोध किया। जिस पर विकास अधिकारी के निर्देशानुसार गजरा देवी के घर जाकर सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर वार्षिक सत्यापन किया गया। जिससे गजरा देवी को अब पुनः पेंशन मिल सकेगी।
गजरा देवी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।
स्वामित्व योजना के तहत हरजीराम व फगलुराम को मिला अपने घर का वैधानिक हक
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान बागोड़ा पंचायत समिति की बिजलियां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वेक्षण के उपरांत बिजलियां ग्राम निवासी हरजीराम व फगलुराम को आबादी भूमि में स्थित उनके घर का पट्टा ग्राम पंचायत बिजलियां द्वारा जारी कर सुपुर्द किया गया जिससे इन्हें अपने घर का वैधानिक हक मिल गया।
विज्ञापन
पट्टा पाने की खुशी में हरजीराम व फगलुराम ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा उसे मकान का पट्टा देने उसे घर का हक मिला है तथा अब वे अपने कच्चे मकान के स्थान पर पक्का बनवा बनवाएंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के अधीन आबादी भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण करवाकर वहाँ बसे परिवारों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड/पट्टा वितरण कर वैधानिक हक दिया जा रहा है। यह योजना आबादी भूमि में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
टी.बी.मुक्त भारत योजना के तहत रूपाराम को प्रदान किया गए निःशुल्क दवाईयां व निक्षय पोषण किट
पखवाड़े के दौरान बिजलियां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में बिजलियां ग्राम निवासी रूपाराम पुत्र लाखाराम को टी.बी.मुक्त भारत योजना के तहत निःशुल्क दवाईयां व निक्षय पोषण किट प्रदान किए गए।
रूपाराम ने सरकार द्वारा निःशुल्क दवाईयों, निक्षय पोषण किट व प्रति माह 500 रूपये प्रदान किए जाने का सरकार का आभार जताया।
गौरतलब है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी टी.बी.मुक्त भारत योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की एक पहल है। जिसका उद्देश्य देश से तपेदिक (टी.बी.) को खत्म करना व इसका लक्ष्य टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करना है जिसमें निःशुल्क दवाईयां, निक्षय पोषण किट व 500 रूपये प्रति माह डीबीटी के माध्यम से देय है। इस योजना से टीबी मरीजों को निःशुल्क उपचार मिलने के साथ ही आर्थिक संबल मिल रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय बनाने के लिए मिली प्रोत्साहन राशि
पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के दौरान रानीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कागमाला में आयोजित शिविर में कागमाला ग्राम निवासी सुकी देवी पत्नी परबताराम व कालाराम पुत्र मोतीराम तथा बागोड़ा पंचायत समिति की बिजलियां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में बिजलियां ग्राम निवासी कृष्ण पुत्र सुरताराम व पंचाराम पुत्र सुरताराम को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई।
विज्ञापन
बिजलियां निवासी कृष्ण व पंचाराम ने कहा कि वे पहले ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय का उपयोग कर रहे थे किन्तु अब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई प्रोत्साहन राशि से घर में नया शौचालय बनवा उसका उपयोग करेंगे।
लाभार्थी सुकी देवी, कालाराम, कृष्ण व पंचाराम ने शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि मिलने पर भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की सराहना की।
शनिवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविरों का आयोजन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत 28 जून, शनिवार को जालोर उपखण्ड की मडगांव व रेवत, आहोर उपखण्ड की भंवरानी, रायथल, ओडवाड़ा व बावड़ी, सायला उपखण्ड की जीवाणा, आलवाड़ा व मेंगलवा, जसवंतपुरा उपखण्ड की पुरण व जोडवाड़ा, रानीवाड़ा उपखण्ड की कुड़ा, करवाड़ा व दांतवाड़ा, चितलवाना उपखण्ड की झाब, गुडाहेमा व ईटादा तथा सांचौर उपखण्ड की लाछीवाड़, पमाणा व खारा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
*वर्षों बाद मिली सही पहचान : तहसीलदार के निर्देश पर सुधारा राजस्व रिकार्ड*
जालौर : ( टीलाराम सिंधल बिबलसर )। उपखण्ड के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बिबलसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल शिविर आयोजित हुआ, जिसमें उपखण्ड अधिकारी मनोज सुथार, तहसीलदार बाबुसिह राजपुरोहित एवं प्रशासक की मौजूदगी में आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में राजस्व रिकार्ड में शुद्धिकरण, विरासत से नामान्तरण, आबंटन प्रकरण, पीएम किसान सम्मान निधि, सीमाज्ञान आदि से जुड़े परिवादों का हाथोहाथ निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की।
वर्षों बाद खसाराम मेघवाल को राजस्व रिकार्ड में मिली सही पहचान
शिविर में बिबलसर निवासी खसाराम पुत्र वदाराम मेघवाल का नाम गलती से कसाराम पुत्र वदाराम चल रहा था, जिसे शिविर में सुधार कर राहत दी।