जिले के रानीवाड़ा में अब तक सर्वाधिक 244 एमएम बारिश दर्ज, जसवंतपुरा में सबसे कम

- गुरुवार को हुई बारिश से वणधर नदी में आया पानी बही कार, चालक को बचाया
- उचित निकासी नहीं होने से जालोर बस स्टैंड पर जल भराव रहा
जालोर. जिले भर में जून माह व जुलाई के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश से मौसम में ठंडक के साथ ही किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है। इधर गुरुवार सुबह हुई अच्छी बारिश से भीनमाल व रानीवाड़ा के बीच चलने वाली वणधर नदी में पानी बहने लगा तो देखने वालों की भी भीड़ रही।
विज्ञापन
इसी बीच एक कार चालक नदी को पार करने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ने से कार बहने लगी तो वहाँ मौजूद लोगों व पुलिसकर्मियों मदनलाल चौधरी व रामलाल ने चालक को बचाया। इधर विभागीय आंकड़ों के अनुसार जून माह से अब तक हुई बारिश जिले भर में रानीवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 244 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है तो सबसे कम 51 एमएम जसवंतपुरा में दर्ज की गई है। वहीं गुरुवार सुबह 58 एमएम रानीवाड़ा व भीनमाल क्षेत्र में 42 एम एम बारिश दर्ज की गई।
जालोर शहर में बस स्टैंड पर पानी भरा
शहर में बारिश के बाद हालांकि कई जगह जल भराव की स्थिति बन जाती है वही बस स्टैंड तो तालाब का रूप ले लेता है और पूरे बस स्टैंड में जल भराव इतना रहता है कि कोई पैदल जाए तो बड़ा मुश्किल हो जाता है। वहीं बारिश के समय बागोड़ा रोड भी नदी का रूप ले लेता है जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
शहर की मुख्य सड़क बिखरने लगी
अभी तो बारिश की शुरुआत भर हुई है और शहर की मुख्य सड़क बिखरने लग गई जिससे वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है, शहर के अस्पताल चौराहे से हरिदेव जोशी सर्किल से पहले मुख्य सड़क पेट्रोल पंप के पास से बिखर रही है और गड्ढे होने लग गए हैं ऐसे में यहाँ से गुजरने में खासकर दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
विज्ञापन
हालांकि यह सड़क पहली बार नहीं टूटी है, बारिश के बाद हमेशा रिपेयर होती है और बारिश में टूटने लग जाती है ऐसे में इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं! इतना ही नहीं इसी सड़क से बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं लेकिन उनकी नजर इस पर नहीं पड़ती है।
15 जून से 3 जुलाई तक हुई बारिश
आधे जून के बाद जिले भर में बारिश को दौर शुरू हुआ। जिसमें अब तक सर्वाधिक बारिश रानीवाड़ा में 244 एम एम दर्ज की गई तो जालोर में 191 एम एम, आहोर 155, सायला 189, भीनमाल 196, जसवंतपुरा 51, बागोड़ा 125, चितलवाना 81, सांचोर 193 व भाद्राजून 195 एम एम बारिश दर्ज की है। वहीं गुरुवार को जालोर में 12 एम एम, आहोर 10, सायला 4, भीनमाल 42, रानीवाड़ा 58, जसवंतपुरा 10, बागोड़ा 28 चितलवाना 10, सांचोर 55 व भाद्राजून में 9 एम एम बारिश दर्ज की गई।
विज्ञापन