चातुर्मास महोत्सव के तहत नगर में निकली भव्य कलश यात्रा

चातुर्मास महोत्सव के तहत नगर में निकली भव्य कलश यात्रा

जालोर. सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति, जालोर द्वारा श्रावण मास एवं चातुर्मास महोत्सव के पावन उपलक्ष्य में शनिवार को नगर में अत्यंत भव्य एवं भक्तिमय कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण इस शोभायात्रा में नगर की हजारों मातृशक्तियों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर वातावरण को धर्ममय बना दिया।

विज्ञापन

कलश यात्रा का शुभारंभ कथा वाचक युवाचार्य अभयदास महाराज के सान्निध्य में हुआ। यात्रा भक्त प्रहलाद चौक से प्रारंभ होकर घाचियों की पिलानी, सुभाष मार्केट, वीरमदेव चौक, गांधी चौक, सरदार पटेल मार्ग, तिलक द्वार, हरिदेव सर्कल, अस्पताल चौराहा होते हुए शहीद भगतसिंह स्टेडियम पर सम्पन्न हुई, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के साथ कलश स्थापना की गई।

इस अवसर पर भैरुनाथ अखाड़े के महंत गंगनाथ महाराज के शिष्य ईश्वरनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं भामाशाह हनुमान घांची ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।

विज्ञापन 

मीडिया प्रभारी एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने बताया कि 13 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री शहीद भगतसिंह स्टेडियम, जालोर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचन युवाचार्य स्वामी अभयदास महाराज द्वारा किया जाएगा।

विशेष बात यह है कि इस धार्मिक महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा के साथ-साथ श्रद्धालुजनों को नानी बाई का मायरा, मीरा चरित्र कथा, एवं श्री बाबा रामदेव जी की लीला अमृत कथा का श्रवण करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा।

विज्ञापन

सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति, जालोर ने समस्त श्रद्धालुजनों से अपील की है कि वे इस धर्मोत्सव में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार पधारें, सत्संग का लाभ लें तथा भक्ति रस में सराबोर हो पुण्य लाभ अर्जित करें।