अंतरराष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में 28 यूनिट हुआ रक्तदान

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के तहत आयोजित शिविर में 28 यूनिट हुआ रक्तदान

जालोर. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर एवं रोटरैक्ट क्लब जालोर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह अवसर पर वर्तमान युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थिति के मध्येनजर भारतीय सेना के लिए और आमजन के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें रोटरेक्ट सदस्य व नर्सिंग विद्यार्थियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 90% प्रशिक्षणार्थी रक्तदाताओं की उम्र 18 वर्ष थी। उन्होंने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया, जिसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस दौरान राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि क्लब के मानव उपयोगी कार्यक्रम के तहत ब्लड बैंक सामान्य चिकित्सालय जालोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान से ह्रदयघात की संभावना कम होती है। साल में एक बार रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व ऊर्जावान रहता है। फ्लोरेंस नाइटेंगल का जीवन सदैव मानव सेवा को समर्पित रहा है। उसी परम्परा को निभाते हुए नर्सिंग महाविद्यालय रोटरैक्ट क्लब के साथ मिलकर ये विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है ।सामान्य चिकित्सालय जालोर के समस्त ब्लड बैंक के स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

विज्ञापन

रक्तदान शिविर में कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.कमलेश मीणा ने समस्त रक्तदाताओं और प्रशिक्षणार्थियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य रोगियों के परिजन तो रिप्लेसमेंटे के रूप में ब्लड देकर भी अपने रोगी को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं, लेकिन आपात परिस्थितियों में आये रोगियों, क्षेत्र में बड़ी संख्या में कैंसर रोगी और नियमित डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को नियमित रूप से ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे असाध्य रोगियों की आवश्यकता पूर्ति करने में इस तरह के रक्तदान शिविरों से बहुत सहायता मिलती है।

विज्ञापन

रोटरैक्ट क्लब से अध्यक्ष चेतना श्रीमाली, डॉ.नवीन समेत नर्सिंग महाविद्यालय से कॉलेज प्राचार्य डॉ.पवन ओझा, नर्सिंग फैकल्टी मोहन सिंह गुर्जर, यशवंत पुंसल, सुरेश गर्ग ,डिंपल गर्ग ,भूपेन्द्र कुमार एवं ब्लड बैंक स्टॉफ राजेश शर्मा,लक्ष्मण गर्ग ,किशन कुमार,सुरेश और कई संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।