आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागरा के परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बागरा के परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे में गुरुवार को आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय बागरा के अध्यक्ष करणसिंह राजपुरोहित, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमल सुथार और व्यवस्थापक नोपाराम सुथार द्वारा कक्षा अरुण से नवमी तक कक्षाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष जवानमल सुथार ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है।

विज्ञापन

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य विक्रमकुमार प्रजापत, भाजपा ग्रामीण मण्डल बागरा के मीडिया प्रभारी बगसिंह राजपुरोहित, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी नटवर दवे, आचार्य हरिश भारद्वाज, सुरेश जीनगर, सुरेश रावल, डुंगरसिंह, नरेश दवे, आचार्या सोना शर्मा, भावना शर्मा, राखी शर्मा के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे।

विज्ञापन