दीपावली पर्व पर विक्रय होने आ रहा 1 हजार 43 लीटर घी जब्त, खाद्य सुरक्षा टीम ने मिलावट होने के संदेह पर की कार्यवाही

जालोर. दीपावली के पर्व को देखते हुए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने रविवार देर शाम कार्यवाही करते हुए मिलावट होने के संदेह पर 1 हजार 43 लीटर घी सीज किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के निर्देशन में दीपावली पर्व को देखते हुए शुध्द आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जिले में नियमित कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए जा रहे है। साथ ही अमानक होने के संदेह पर खाद्य सामग्रीयों को जांच रिपोर्ट आने तक सीज किया गया है।
विज्ञापन
इसी संदर्भ में रविवार देर शाम को खाद्य सुरक्षा दल ने कार्यवाही कर 1 हजार 43 लीटर घी सीज किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत रविवार देर शाम को मोकलसर रोड़ बालवाड़ा फाटें के पास बिशनगढ़ की ओर आते हुए वाहन संख्या एचआर 61 एफ 5870 महिन्द्रा को पुलिस गश्त के दौरान रुकवाकर चेंकिग की गई तो वाहन में घी के विभिन्न पेकिंग के बॉक्स पाये गये। पूछताछ करने पर वाहन ड्राइवर सविन कुमार द्वारा बताया गया कि यह घी तोसम भिवानी हरियाणा से जालोर, सिरोही एवं स्वरूपगंज में भिजवाया जाना है।
विज्ञापन
यह घी प्रथम ट्रेडिंग कम्पनी, भवानी खेड़ा रोड, एचपी गैस ऐजेन्सी गोदाम के पास गांव तोसम, भिवानी हरियाणा द्वारा निर्मित है तथा ईजी डेयरी देशी घी ब्रांड के नाम से सप्लाई किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में घी में मिलावट/नकली होने के संदेह के आधार पर जांच के लिए तीन नमूने लिए गये एवं 64 बॉक्स में कुल 1 हजार 43 लीटर घी को सीज किया गया। साथ ही घी के सैम्पल जांच के लिए जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाएं गए है, रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार अग्रीम कार्यवाही की जाएगी। अवधिपार खाद्य सामग्री को करवाया नष्ट अभियान के दौरान ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी हनवन्त सिंह द्वारा कार्यवाही कर मैसर्स विष्णु किराणा स्टोर उम्मेदाबाद एवं महालक्ष्मी किराणा स्टोर जसंवतपुरा में अवधिपार घी समेत विभिन्न खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया।