चिकित्सक व सीए दिवस पर जालोर में रोटरी क्लब ने 500 पौधे वितरित किए

- रोटरी क्लब जालोर के तत्वावधान में डॉक्टर्स एवं सी. ए. दिवस पर बहुमान एवं पौधारोपण कार्यक्रम के आयोजन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ
जालोर. रोटरी क्लब की सचिव मंजू चौधरी बताया कि अध्यक्ष विनिता ओझा के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने एमसीएच सेंटर स्थित रोटरी पार्क में सत्र 2025-26 के प्रथम दिवस पर डॉक्टर्स-डे एवं सीए दिवस के मौके पर डॉक्टर्स एवं सीए का माल्यार्पण कर बहुभान किया गया। जिला अस्पताल एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर समेत निजी अस्पतालों के सभी चिकित्सा अधिकारियों को 500 से अधिक पौधों व गमले का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान चिकित्सकों एवं समस्त रोटरी सदस्यों द्वारा रोटरी पार्क में पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष विनीता ओझा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में मानव सेवा में योगदान सराहनीय है चिकित्सकों के इस अहम योगदान के लिए आज का दिन आभार व्यक्त करने का अवसर देता है।
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के गत सत्र 2024-25 के अध्यक्ष संजय सन्देशा और सचिव जीशान अली के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई। सचिव मंजू चौधरी ने पधारे सभी डॉक्टर व सी ए को धन्यवाद दिया। इस मौके पर वरिष्ठ रोटेरियन नन्दकिशोर जेथलिया, कानाराम परमार, डॉ. पवन ओझा, रमेश जैन, सपना बजाज, नीरा माथुर, शीला चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, चेतना औझा, दिनेश सुन्देशा,अर्जुन सिंह डॉ.प्रकाश विश्नोई आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन