जालोर ज़िले की सड़कों पर संचालित ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई - ज़िला कलक्टर

जालोर ज़िले की सड़कों पर संचालित ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई - ज़िला कलक्टर

जालोर . ज़िला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में ज़िला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि जिले में यातायात एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज़िले में संचालित सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित करने हेतु परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से टीम का गठन करते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ ही दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य करें।

विज्ञापन

जिला कलक्टर ने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत वाहनों तथा शराब पीकर वाहन चलाने ड्राइवरों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के साथ ही वाहनों के फिटनेस संबंधी उल्लंघन के मामलों में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क पर दौड़ते लोडिंग वाहनों जैसे हैवी डम्पर, ट्रक, ट्रैक्टर इत्यादि के पीछे रेडियम निर्मित रिफ्लेक्टर टेप इत्यादि लगवाने की बात कही ।

ज़िला कलक्टर ने आगामी सर्दी के मौसम में कोहरे की स्थिति से बचाव हेतु सड़कों पर वाहन चालकों के लिए जरूरी स्थान पर रिफ्लेक्टर लगाने तथा सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को ज़िलें के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करने तथा राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आकस्मिक सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में सड़कों के निकटवर्ती अस्पतालों व ट्रामा सेंटर में समुचित मेडिकल रिलीफ व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।

जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर संचालित अवैध ढाबों व बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को अमृतसर-जामनगर भारतमाला परियोजना पर डिवाइडर पर रेलिंग/सुरक्षा जाल, व्हीकल लेन साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट संकेतक की सुनिश्चितता के निर्देश दिए ।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की सड़कों पर अवरोधों के रूप में आने वाले निराश्रित पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से मिलकर समय-समय पर यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं एवं संबंधित विभागों के कार्मिकों की कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिलवाएं।

विज्ञापन

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी, जिला सुचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, डीटीओ भीनमाल ओमसिंह शेखावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर.के. सिंघारिया सहित संबंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।