फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और बास्केट बॉल मुकाबले

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और बास्केट बॉल मुकाबले

जालोर . राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम जालोर में आयोजित हो रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को एथलेटिक्स एवं बास्केटबॉल के मुकाबले आयोजित हुए।

विज्ञापन

बास्केटबॉल प्रशिक्षक इमरान खान ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 वर्ष बालक वर्ग में अशोक कुमार ने प्रथम, नारायण देवासी ने द्वितीय तथा कांतीलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में निष्ठा चौधरी प्रथम, डिम्पल द्वितीय एवं अंजली तृतीय स्थान पर रही। बास्केबॉल के ग्रुप मुकाबलों का आयोजन भी किया गया। 

विज्ञापन

 पोस्टर प्रतियोगिता में विराट सोगरवाल व स्मार्थ सोगरवाल की जोड़ी ने प्रथम, अथिरा ओझा एवं पूरवी ने द्वितीय, जबकि गगन व आराध्या बिश्नोई ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका एथलेटिक्स कोच जोग सिंह, मून सिंह एवं हिम्म्तसिंह ने निभाई।