राष्ट्रीय की एकता एवं अखण्डता में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय- सांसद लुम्बाराम चौधरी

राष्ट्रीय की एकता एवं अखण्डता में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय- सांसद लुम्बाराम चौधरी
  • सरदार वल्लभभाई पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अस्मिता के प्रतीक - मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग
  • जिला मुख्यालय पर सरदार@150 यूनिटी मार्च का हुआ आयोजन

जालोर. देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं जनभागीदारी की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु तथा सरदार पटेल के योगदान और उनके राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात् करने हेतु जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में माय भारत जालोर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शनिवार को सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय की एकता एवं अखण्डता में सरदार पटेल का योगदान अतुलनीय है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र विकास की नए आयाम स्थापित कर रहा हैं, उन्होंने देश की आजादी में अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का गांव-गांव तक प्रचार प्रसार करने तथा स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने की बात कही।

 राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि देश के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल कि 150 वीं जयंती के अवसर पर सम्पूर्ण देश उन्हें सच्चे मन से स्मरण कर रहा हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अस्मिता के प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक कार्य करें।

विज्ञापन

 आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम, हरियालो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सामाजिक समरसता एवं एकजुटता बनाए रखने की भी बात कही। जसराज राजपुरोहित ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया तथा वे आधुनिक भारत के रचयिता के रूप में विश्व विख्यात हैं।

 यूनिटी मार्च को भगतसिंह स्टेडियम परिसर से अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके पश्चात रैली भगतसिंह स्टेडियम से सूरजपोल चौराहा-अस्पताल चौराहा-कलेक्ट्रेट-शिवाजी नगर चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह स्टेडियम में विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत तथा विभिन्न युवा एवं सामाजिक संगठनों व एनजीओे के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय एकता एवं स्वदेशी को अपनाने की शपथ ली। 

विज्ञापन

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चौक की बालिकाओं द्वारा केसरिया बालम एवं म्हारों प्यारों राजस्थान गीतों पर प्रस्तुति दी। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यलाय गोडिजी की बालिकाओं द्वारा मरूधरा में चालें ऊंट घोड़ो पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही लोक कलाकार बलवंत एवं मीठालाल द्वारा राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुति दी।

विज्ञापन

 इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गावंडे, भूपेंद्र देवासी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, रवि सोलंकी, अम्बालाल व्यास, महेन्द्र सोलंकी, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर, उर्मिला दर्जी, हेमन्त मथुरिया, मुकेश राजपुरोहित, रतन सुथार, डिम्पल सिंह, सुरेश सुन्देशा, दशरथ सिंह भाटी, गिरधारी लाल देवासी, गोपाल सिंह परमार, महेश भट्ट, अशोक गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे। मंच का संचालन अंबिका प्रसाद तिवारी ने किया।