सीवरेज की समस्या का हो रहा समाधान, कई जगह काम शुरू

सीवरेज की समस्या का हो रहा समाधान, कई जगह काम शुरू
  • आयुक्त स्वयं कर रहे काम की मॉनिटरिंग

जालोर.  शहर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी बजट के तहत अब धरातल पर काम शुरू हो गया है, बुधवार को शहर के पोस्ट ऑफिस मार्ग पर जहा कई सालों से सीवरेज की समस्या बनी हुई थी अब वहां से इस समस्या को सुधारने का काम शुरु हो गया है, नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर ने बताया कि हेड पोस्ट ऑफिस मार्ग से हमने काम शुरु किया है यह कार्य मिसिंग लिंक के अंतर्गत किया जा रहा है हम पुरानी पाइप लाइनों को हटाकर बायपास देने का काम रहे है, जहा जहा टंकियों में हमें फॉल्ट दिख रहा है वहां पाइप बदलकर नए लगाने का काम किया जा रहा है।

स्वयं मोनिटरिंग कर रहे हैं आयुक्त

नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर इस काम की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं ताकि कोई समस्या नहीं रहे हैं या किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरते। हेड पोस्ट ऑफिस मार्ग पर मोड़ पर पिछले कई सालों से आमजन को परेशान करने वाली यह समस्या बनी हुई थी ऐसे में नए पाइप लगने से पूरी तरह समाधान हो जाएगा।

विज्ञापन

साथ ही जहा जहा टंकियों में फॉल्ट दिख रहा है वहा के पाइप बदलकर दूसरे नए पाइप डाले जा रहे हैं, इसमें शिवाजी नगर तक पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा, आयुक्त माथुर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण काम था और बरसों से यह समस्या भी बनी हुई थी जिसका अब समाधान हो रहा है।