जालोर जिला बिल्डरर्स एण्ड डवलवपर्स एसोसिएशन का गठन, रूपराज पुरोहित बने कार्यवाहक अध्यक्ष

जालोर. प्रोपर्टी डीलिंग का काम करने वाले फर्मों व कम्पनियों के लोगों की रविवार को विजय पैराडाइज होटल में बैठक हुई। बैठक में जालोर जिला बिल्डर एण्ड डवलवपर्स एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय किया गया। इस बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में रूपराज पुरोहित को चुना गया। साथ ही दस दिन के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया। आगामी बैठक 09 जुलाई 2025 को रखने का निर्णय किया गया।
विज्ञापन
एसोसिएशन के रजिस्ट्रेशन व बैंक कार्य के लिए कार्यवाहक संयोजक के तौर पर रूपराज पुरोहित को चुना गया। इसी दौरान मिटिंग में कई महत्वपुर्ण कार्यो पर चर्चा की एवं निर्णय लिए गए। पुरोहित ने बताया कि पूरे जिले के बिल्डर्स, डवलपर्स एवं कोलोनाईजरस् को सदस्य बनाया जाएगा। संगठन का रजिस्ट्रेशन करवाना, बैंक खाता खुलवाने का काम किया जाएगा। सदस्यता शुल्क 51,000/-रूपये त्रिवार्षिक रखी गई हैं। संरक्षक कमेटी का गठन किया जाना निश्चित किया गया उसके प्रत्येक तहसील से एक उपाध्यक्ष नियुक्त करना तथा प्रत्येक तहसील से एक एक संरक्षक भी नियुक्त किया जाना प्रस्तावित हैं। इस एसोसिएशन में सदस्य बनाने की पात्रता निम्न प्रकार से होगा। प्रा. लि. फर्म होना चाहिए। प्रोपराईटर फर्म होना चाहिए।डवलपर्स फर्म होना चाहिए।अपनी एक टाउनशिप का प्रभाव देना होगा। पार्टनरशिप या संस्था होना आवश्यक हैं। संरक्षक कमेटी का गठन किया गया।जिसमें फतेह ग्रुप के पुष्पराज बोहरा, सुमेरसिंह राठौड़ (धानपुर) एन.के. बंसल, महेंद्र अग्रवाल, व नैनसिंह राजपुरोहित गोरखारामजी गवरिया सर्वसम्मति से चुना गया। सदस्य बनाने की जिम्मेदारी सीपी पुरोहित, ओबाराम जी देवासी, रूपराज पुरोहित, राजेन्द्र सोलंकी जैन, पुष्पराज बोहरा, सुमेरसिंह राठौड़ (धानपुर) को सर्वसम्मति से जिम्मेदार दी गई।
जालोर जिला बिल्डर एंड डेवलपर एसोसिएशन की मीटिंग में यह भी निर्णय हुआ कि कोई भी बिल्डर कृषि भूखंड नहीं बेचेगा, जल्द से जल्द पट्टे नगरपरिषद जारी नहीं करती हैं तो जल्द से जल्दी पट्टे नगरपरिषद जालोर जारी करे, इसलिए एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रशासन से मिलकर ज्ञापन भी देंगे। मीटिंग में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि बिल्डर एंड डेवलपर खुद के रुपयों से भूमि खरीदी करता है फिर भी आम जन बिल्डर को भूमाफिया कहते है आगे ऐसा कहने पर उसके खिलाफ कानूनी करवाई का प्रस्ताव पास हुआ व आम जन ने अपील की गई कि बिल्डर एंड डेवलपर को भूमाफिया नहीं कहे, क्योंकि बिल्डर ना ही सरकारी भूमि पर कभी कब्जा किया है न ही किसी की भूमि हड़पी है।
विज्ञापन
इसी दौरान मिटिंग में बिल्डरर्स जिसमें श्रवणसिंह नारनाडी, श्याम अग्रवाल, गजेन्द्रसिंह वादनवाडी, गणपतसिंह, लालसिंह गोविन्दला, गौरव अग्रवाल, संदीप यादव, सुरेश चौधरी, ओबाराम देवासी, डुंगर देवासी, पीयुष बंसल, अर्जुन चौधरी, शेरसिंह, देवेन्द गेहलोत, गोविन्द टांक, राजेन्द्र सोलंकी, रमेश आंजणा, मिश्रीमल परिहार आदि उपस्थित रहे।