बागोड़ा में निजी अस्पतालों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की कार्यवाही
जालोर. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार जालौर जिले के बागोड़ा में चल रहे निजी अस्पतालों पर क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही की गई। इस दौरान अस्पताल संचालकों को ऑन द स्पॉट नोटिस दिया जाकर निर्देशित किया गया कि वह 7 दिन में विभाग से संचालन सम्मति तथा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम, 2016 के तहत ऑथराइजेशन प्राप्त करें।

साथ ही बायोमेडिकल वेस्ट को साइंटिफिक तरीके से डिस्पोजल के लिए बायो बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी, जालौर से एग्रीमेंट करना सुनिश्चित करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। सहायक पर्यावरण अभियंता शंकर सारण ने बताया कि जो अस्पताल बायोमेडिकल वेस्ट के लिए आवश्यक अनुमति नहीं लेगा, उसे बंद करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यवस्थित तरीके से वेस्ट निस्तारण नहीं होने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।

विज्ञापन