राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में प्रचार वाहन को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. हमथानी ने दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में प्रचार वाहन को डिप्टी सीएमएचओ डॉ. हमथानी ने दिखाई हरी झंडी
  • जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में ली गई भ्रूण लिंग परीक्षण न करवाने की शपथ

जालोर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष् में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को भ्रूण लिंग परीक्षण न करवाने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही स्वास्थ्य भवन जालौर से जागरूकता प्रचार वाहन को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र हमथानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को पीसीपीएनडीटी अधिनियम, मुखबिर योजना, भ्रूण लिंग परीक्षण पर कानूनी कार्यवाही आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में भ्रूण लिंग परीक्षण न करवाने की शपथ ली गई।

विज्ञापन

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. वीरेंद्र हमथानी ने कहा कि बेटियाँ समाज का आधार हैं और उनकी सुरक्षा व सम्मान हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, भ्रूण लिंग परीक्षण एक गंभीर कानूनी अपराध है। उन्होंने मुखबिर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 3 लाख तक का पुरस्कार दिया जाता है। अवैध लिंग परीक्षण की शिकायत के लिए टोल-फ्री नंबर 104/108 और व्हाट्सएप नंबर 9799997795 जारी किए गए हैं। सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी ताकि वे बिना किसी डर के विभाग की मदद कर सकें। इस दौरान विभाग के सुशील माथुर, नारायण सिँह, नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, ललित कुमार, रमेश पन्नू, शंकर सुथार, अभिमन्यु सिंह, कृष्णपाल, रविंद्र कुमार, भॅवर सिंह, श्रवण कुमार भी मौजूद रहे।