जालोर में डॉ व्यास को कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन ने डॉ व्यास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात बैठक का आयोजन कर पीसीसी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे संविधान बचाओ अभियान के तहत जालोर जिले आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर समस्त कांग्रेसजन से विचार विमर्श किया गया।
विज्ञापन
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जन अभाव निराकरण समिति पुखराज पाराशर, जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव नैनसिंह राजपुरोहित,जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत,मांगीलाल प्रजापत, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी,सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत,रमेश सोलंकी, लक्ष्मण सिंह सांखला, बसंत सुथार,कैलाश शर्मा,खसाराम मेघवाल,युवा नेता सुरेश मेघवाल सोनाराम मेघवाल,अनिल पंडत,भरत सुथार,कृष्ण कुमार वनिका,ओम प्रकाश चौधरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।