मकर संक्रांति पर संत मिलन: जालोर के पीर गंगानाथ महाराज की गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट
जालोर. मकर संक्रांति के अवसर पर जालोर जिले के प्रसिद्ध सिरे मंदिर व भेरूनाथ अखाड़ा के गादीपति पीर गंगानाथ महाराज बुधवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से उनके निवास स्थान पर मिलकर शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद दिया।

विज्ञापन
इस अवसर पर पीर गंगानाथ महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। दोनों संतों के बीच धर्म, सनातन संस्कृति एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। यह भेंट संत समाज में आपसी समरसता एवं आध्यात्मिक एकता का प्रतीक मानी जा रही है। गोरखपुर प्रवास के दौरान पीर गंगानाथ महाराज ने गोरखनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

विज्ञापन
इस पावन अवसर पर योगी रेवतीनाथ महाराज, योगी आनंदनाथ महाराज, योगी निर्भयनाथ महाराज, चातुर्मास समिति के व्यवस्थापक पारस परमार, बाल भक्त राजू सहित अनेक संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। संतों एवं भक्तों की उपस्थिति ने इस धार्मिक आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।