Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, फैन के लिए राहत की खबर लेकर आई MRI रिपोर्ट, ज्यादा गंभीर चोटें नहीं

ऋषभ पंत की प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया है कि उनके घुटने और कलाई में चोट लगी है। पीठ में भी चोट है। सिर में दो स्थानों पर कट है। चोट कितनी गहरी है, इसके लिए एमआरआई टेस्ट कराया गया। अब टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कराया जाएगा। शुक्रवार को काफी ज्यादा दर्द होने के कारण इसे टाला गया था। पंत के घुटने और टखने पर चोट गहरी है। तेज दर्द है। स्वैलिंग की समस्या थी। इसको देखते हुए डॉक्टरों ने इसके एमआरआई को शनिवार तक के लिए टाल दिया। शनिवार की सुबह भी कई प्रकार के टेस्ट कराए जाने के बात डॉक्टरों ने कही है।

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, फैन के लिए राहत की खबर लेकर आई MRI रिपोर्ट, ज्यादा गंभीर चोटें नहीं

ऋषभ पंत की स्थिति शुक्रवार को कार एक्सिडेंट के बाद से स्थिर बताई जा रही है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के स्वास्थ्य बेहतर होने और वापस मैदान पर लौटने की प्रार्थना हर क्रिकेट फैन कर रहा है। देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा है। तमाम टेस्ट कराए गए हैं। प्रारंभिक जांच में ऋषभ पंत के शरीर में पांच स्थानों पर चोट पाई गई है। हर चोट का स्कैन कराया गया है। एमआरआई कराई गई है। ब्रेन और स्पाइन की रिपोर्ट सामान्य है। इस रिपोर्ट ने फैंस को काफी राहत दी है। बॉडी के अन्य पार्ट का स्कैन शनिवार को होगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद चोट की गंभीरता का अंदाजा होगा। इसके आधार पर डॉक्टर आगे के इलाज के लिए परामर्श देंगे। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ऋषभ को दिल्ली रेफर किए जाने पर कोई निर्णय होगा। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ऋषभ पंत के कार एक्सिडेंट के बाद उनकी मां से बात की है। ऋषभ पंत के इलाज को लेकर उनको पूरा भरोसा दिलाया गया। सरकार ने अपनी तरफ से पंत के पूरा इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।

ऋषभ पंत की प्रारंभिक रिपोर्ट में पाया गया है कि उनके घुटने और कलाई में चोट लगी है। पीठ में भी चोट है। सिर में दो स्थानों पर कट है। चोट कितनी गहरी है, इसके लिए एमआरआई टेस्ट कराया गया। अब टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कराया जाएगा। शुक्रवार को काफी ज्यादा दर्द होने के कारण इसे टाला गया था। पंत के घुटने और टखने पर चोट गहरी है। तेज दर्द है। स्वैलिंग की समस्या थी। इसको देखते हुए डॉक्टरों ने इसके एमआरआई को शनिवार तक के लिए टाल दिया। शनिवार की सुबह भी कई प्रकार के टेस्ट कराए जाने के बात डॉक्टरों ने कही है। ऋषभ पंत के पूरी तरह से ठीक होने को लेकर भी कई प्रकार की बातें कही जाने लगी है। हड्‌डी रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। उनके लिगामेंट में फ्रैक्चर की बात सामने आई है। इसको रिकंस्ट्रक्ट किए जाने में समय लग सकता है।

पंत ने कराई प्लास्टिक सर्जरी

ऋषभ पंत को एक्सिडेंट के कारण चेहरे पर कई स्थानों पर कट लगा था। काफी चोटें आई थीं। मर्सिडीज के विंडस्क्रीन का शीशा तोड़कर बाहर निकलने और गाड़ी के कई बार पलटी मारने के कारण उन्हें अंदरूनी चोट भी हो सकती है। इसको लेकर दर्द वाले पार्ट का एमआरआई कराया जा रहा है। चेहरे पर कई स्थानों पर कटे-फटे घाव भी थे। खरोंच लगी थी। इनको ठीक कराने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी कराई गई है। मैक्स हॉस्पिटल में शुक्रवार से ही ऑर्थो विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन उनकी देखरेख और इलाज कर रहे हैं। लिगामेंट में फ्रैक्चर की बात बीसीसीआई की ओर भी कही गई है। पंत के घुटने और टखने में पट्‌टी बांधी गई है। स्थिति अभी ठीक है और वे बेहतर महसूस कर रहे हैं।

झपकी लगने से हादसा

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि सुबह करीब 5.30 बजे हुई। पंत को झपकी आ गई थी और उनकी मर्सीडीज बेंज कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई। 

कोई गंभीर चोट नहीं

पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर का कहना है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं और इसकी आगे जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैंने उनसे बात भी की। डॉक्टर ने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वाइरल हुई हैं, वह आग से जलने की चोट नहीं है। डॉक्टर नागर ने कहा कि चोट इसलिए लगी, क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया। पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है। मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है।

यह भी पढ़े:- हावड़ा स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा : जय श्रीराम के नारे लगे तो भड़कीं ममता, PM के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से किया इनकार, रेल मंत्री और राज्यपाल ने मनाया