सौ दिन के संकल्प अभियान के दौरान घर-घर जाकर आमजन के दर्द जानेंगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता- लव चौधरी
जालोर. युवक कांग्रेस के पाली सम्भाग प्रभारी लव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को दो साल पूरे हो रहे हैं। राज्य और केंद्र में डबल इंजन की भाजपा सरकार है, लेकिन लोगों को कई प्रकार की समस्याओं को लेकर जूझना पड़ रहा है। इसी को लेकर युवक कांग्रेस की ओर से संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आमजन के घर घर जाकर दर्द जानेंगे।वे मंगलवार को जालोर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, प्रदेश प्रभारी विकास सिकरा के निर्देशानुसार अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जालोर जिला युवा कांग्रेस जालोर द्वारा ‘युवा की आवाज, किसान का सम्मान’ के संकल्प के साथ 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी एसआईआर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान एमएसपी, बिजली की अव्यवस्था, पानी की गंभीर समस्या, युवाओं को नशे के विरुद्ध, महिलाओं की सुरक्षा, सड़क व बुनियादी ढांचा आदि विषयों को लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीड़ा सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

विज्ञापन
इस दौरान पोस्टर विमोचन भी किया। इस दौरान सरोज चौधरी, जितेंद्र कसाना, युवक कांग्रेस जालोर जिलाध्यक्ष दीपक थांवला, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर, अशोक मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, जोगेन्द्र बराड़, कांति मेघवाल, मनोज मेघवाल, विक्रम मूलाराम, खेताराम, शैलेश मेघवाल, भागीरथ, महेंद्र चिवड़ा, ललित दहिया, किशोर परमार, शिवम गवारिया, राहुल डाबी, पिंटू कुमार समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।